क्षेत्र के किसानों एवं पशुपालकों को अधिक लाभ मिलेगा :- अनिल राजभर

                विकास खण्ड कछौना के प्रांगण में नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय एवं गर्भाधान केन्द्र का उद्घाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 श्री अनिल राजभर ने फीता काट कर एवं शिलापट का पर्दा हटा कर किया।
                 इस अवसर पर उन्होने कहा कि कछौना में पशु चिकित्सालय के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के किसानों एवं पशु पालकों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होने उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र के पशु पालकों एवं किसान जो पशु पालन करते है उनके पशुओं की देखभाल प्राथमिकता पर की जायेें तथा समय समय पर गांवों में जाकर पशुओं का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाये, कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी ने चिकित्सालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास़्त्री, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जेएन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहें।