डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर गोशालाओं में भेजा भूसा

बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अरुण कुमार जादौन के साथ हरी झण्डी दिखाकर गौशालाओं में रह रहे पशुओं के लिए उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की ओर से कोटेदारों द्वारा 90 कुन्तल भूसा को गौशालाओं के लिए रवाना किया।

डीएम ने कृषकों, पशुपालकों, आम नागरिकों एवं ग्राम प्रधान से भूसा दान करने की अपील की है। इस दान में प्राप्त भूसा का उपयोग निराश्रित, बेसहारा गौवंशों के भरण-पोषण के काम लाया जाता है। प्राप्त भूसा नज़दीकी गौवंश आश्रय स्थल पर भेज दिया जाता है। सीवीओ ने अवगत कराया कि जनपद में अब तक करीब 4100 कुन्तल भूसा दान में प्राप्त हो चुका है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए होगी। इस मौके पर अनिल साहू, राकेश बाबू, हारून खां, प्रवीण कुमार, हेमंत कुमार गुप्ता, संजय कुमार, महेन्द्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।