अनिता मंदिलवार सपना “आगमन” छत्तीसगढ़ प्रदेश की सांस्कृतिक सचिव मनोनीत

भवानीमंडी:-‘आगमन’ छतीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि लता मिश्रा की अनुशंसा पर ‘आगमन’ के निम्न आजीवन सदस्यों को छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारी मनोनीत करते हुए गौरवान्वित हैं . ‘आगमन’ परिवार की ओर से सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी है।

श्रीमती रश्मिलता मिश्रा (बिलासपुर) : अध्यक्ष
श्रीमती वंदना डे ( बिलासपुर ) : उपाध्यक्ष
डॉ अपर्णा मिश्रा (बिलासपुर ) : साहित्यिक सचिव
श्रीमती अनिता मंदिलवार ‘ सपना ‘ ( अंबिकापुर , सरगुजा ) : सांस्कृतिक सचिव
श्रीमती पूजा मिश्रा : (बिलासपुर ) : सह- सचिव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर सदस्यों की घोषणा जल्द ही की जाएगी ।