भारतीय रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा की वार्षिक आम सभा व प्रबन्ध समिति का चुनाव सम्पन्न

भारतीय रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा की वार्षिक आम सभा एवं रेड क्रास प्रबन्ध समिति का चुनाव गांधी भवन के सभागार में जिलाधिकारी/रेड क्रास अध्यक्ष पुलकित खरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

भारतीय रेड क्रास की वार्षिक आम सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय रेड क्रास मानव सेवा के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, समाजिक सेवा, रक्त दान, घायल जवानों की सेवा आदि में अपना महत्व पूर्ण योगदान करती है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुरानी प्रबन्ध समिति को भंग करने की घोषणा करते हुए नयी कार्यकारणी के चुनाव निष्पक्ष एवं लोक तांत्रिक तरीके से सम्पन्न करायें। चुनाव में 33 प्रत्याशियों ने भाग लिया जिनमें सभापति, उप सभापति एवं कोषाध्यक्ष के लिए 10 कार्यकारणी सदस्यों का चयन किया गया।

भारतीय रेड क्रास की नयी प्रबन्ध समिति के चुनाव में डा0 रमेश अग्रवाल को सभापति, नरेश गोयल को उप सभापति तथा अनिल श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा सदस्य के रूप में आलोक श्रीवास्तव, दुर्गेश दीक्षित, अखिलेश सिंह सिकरवार, करूणा शंकर द्विवेदी, गोपाल द्विवेदी, सुनील कुमार सिंह तथा अभिषेक गुप्ता को चुना गया।

चुनाव सम्पन्न होने के बाद नयी प्रबन्ध समिति को बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा सभी लोग मिलकर सोसायटी के कार्यो को आगे बढ़ायें और भारतीय रेड क्रास की गरिमा के अनुसार कार्य करें। उन्होने कहा कि रेडक्रास सचिव पद के लिए सदस्य अपने सम्पूर्ण वायोडाटा के साथ दो दिन में आवेदन करें, और योग्यता के आधार पर सचिव की नियुक्ति की जायेगी। इससे पहले पूर्व रेड क्रास सचिव आलोक श्रीवास्तव ने जनपद की रेड क्रास सोसायटी द्वारा विगत वर्षो में किये कार्यो एवं आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया।

भारतीय रेड क्रास प्रबन्ध समिति का चुनाव नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा, डिप्टी सीएमओ, दिनेश चन्द्र तिवारी, शशिकांत श्रीवास्तव, ललित त्रिपाठी, अमित मिश्रा, प्रतीक तिवारी तथा अजय श्रीवास्वत ने सम्पन्न कराया। चुनाव में दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, समाज सेवी फखरूल इस्लाम, जोगेन्दर सिंह गांधी, हरगोविन्द सेठी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता सहित भारी संख्या में रेडक्रास सदस्यों ने भाग लिया।