लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के बदले सस्ती कीमत पर महंगा आइटम देने का दावा करके ठगी करने वाले गिरोह के लोगों ने एक युवक को ठगी का शिकार बना लिया।ऑनलाइन शॉपिंग के तहत सैमसंग मोबाइल देने के बहाने के युवक से चार हजार रुपये वसूल लिए गए और जब युवक ने डिब्बा खोला तो गणेश लक्ष्मी की मूर्ति देखकर हाँथ जोड़ लिए।
मामला हरदोई की शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी का है।यहां के निवासी अंकित बाजपेई ने चार हजार रुपए देकर ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए सैमसंग कंपनी का एक नया मोबाइल फोन मंगवाया। पैकेट को खोला गया तो उसमें मोबाइल फोन की जगह पर लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति निकली। यह देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए।
पुलिस को दी गयी तहरीर में अंकित ने बताया कि उन्होंने नई दिल्ली से यह फोन ऑर्डर किया था।उसे सूचना मिली कि डाकघर में उनका एक पार्सल आया है। उन्होंने डाकघर जाकर पैसे दिए और पार्सल को रिसीव कर लिया।बताया कि पोस्टऑफिस से डब्बा लेकर वे घर आए और देखा कि डब्बे में मोबाइल फोन की जगह लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, लॉकेट, श्रीयंत्र और चरणपादुका रखे हुए थे।इसके बाद एजेंट के नंबर पर कई बार कॉल किया गया लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला।पीड़ित एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मिला और मामले की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।