दिधोनी में निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने गांव को कराया सेनेटाइज

बदायूँ : बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव दिधोनी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खासा हड़कप मच गया और गांव में एसडीएम संजय कुमार सिंह ने पहुंचकर पूरे गांव को सेनेटाइजेशन कराया । साथ ही लोगो से घरों में रहने को अपील की ।

आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क में आए लोगो की जांच शुरू कर दी है वही बिल्सी सीओ संजय कुमार रेडी एवं थाना प्रभारी धमेन्द्र कुमार ने पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी गली को बेरीगेटिंग कर सील कर दिया | एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिल्सी क्षेत्र के दिधोनी गांव का एक युवक पथरी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा | इलाज से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमे वह पॉजिटिव पाया गया | उन्होंने बताया संपर्क में आए लोगो को चिह्नित किया जा रहा है साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइजर किया गया है आपको बता दे पूरे गांव को हाँटस्पाँट किया गया है एवं पॉजिटिव मिलने वाले एरिये को बेरीगेटिंग कर सील कर दिया गया है । पुलिस प्रशासन ने लोगो से घरों में रहने की अपील की है साथ ही शक्ति भी बढ़ा दी है ।