पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने और उनके सपनों को साकार किये जाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से जन-सामान्य को परिचित कराने एवं इन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये विकास खण्ड हरपालपुर में तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी के आयोजन का शुभारम्भ हुआ। अन्त्योदय प्रदर्शनी का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी वंदना जौहरी और सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि अन्त्योदय प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य शासन द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने शासन द्वारा चलायी जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसामान्य को जानकारी से भी अवगत कराया तथा पं0दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।अन्त्योदय प्रदर्शनी में सूचना विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, बैंक आफ इण्डिया, राज्य पोषण मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया गया। प्रदर्शनी में सूचना विभाग के पंजीकृत दल श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन पार्टी के दल नेता मो0हनीफ एवं श्रीमंत किसन रसिया एण्ड पार्टी के दल नेता किसन लाल ने लोक विधाओं के माध्यम से शासन की योजनाओ के बारे मे जनता को जानकारी दी। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित सबका साथ सबका विकास, एकात्मवाद के प्रणेता पं0 दीन दयाल उपाध्याय सम्बन्धी प्रचार सामग्री का वितरण भी जन सामान्य में किया गया। इस अवसर पर प्रधान मिरगावां छगें लाल कश्यप, राजीव, सिरसा प्रधान नवनीत कुमार, महिला कल्याण से राकेश कुमार राही, खादी ग्रामोद्योग से एस0ए0 जैदी, जुगल किशोर व चन्द्र प्रकाश चौहान, बैंक आफ इण्डिया एम0एल0गुप्ता, तथा सूचना विभाग से प्रदीप कुमार व सुरेश भारती सहित स्थानीय जनता एवं ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।
Related Articles
सूचना विभाग का नाम जन-जन तक पहुंचा
September 26, 2017
0
अन्त्योदय मेला की सफलता पर जनपद वासियों ने दी बधाई
September 26, 2017
0
अन्त्योदय मेले का भारत सरकार की टीम ने लिया जायजा की प्रशंसा
September 21, 2017
0