अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया संचारी रोग से बचने का संदेश*

रामू बाजपेयी
===================================

पाली(हरदोई)- हरदोई जिले के पाली कस्वे में स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत विद्यालय के जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के बीच अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिमागी बुखार से जनता को स्कूलों व कॉलेजों के माध्यम से एक अभियान चलाकर जागरूक करना है। हर परिवार को इस भयंकर संक्रामक रोग से किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए इसके लिए सरकार द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
इस रोग नियंत्रण के लिये शिक्षा विभाग द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे है।
अंत्याक्षरी प्रतियोगिता से बच्चों का ज्ञानवर्धन व जागरूकता पैदा होती है क्योंकि यह स्मरण का परिचायक एक खेल है।

कॉलेज की प्रधानाचार्या विजेता आर्य ने बताया कि इस संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य जन-जन तक संदेश पहुचाने के साथ साथ बच्चों में खेल औऱ स्मरण शक्ति बढ़ाना है।

इस अवसर पर विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता प्रशान्त त्रिपाठी ने बताया कि अंत्याक्षरी एक ज्ञान क्रीड़ा भी है और कला भी है।
अंत्याक्षरी प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग में समन, रानू ,विकास तथा सीनियर वर्ग की बालिकाओं में नैन्सी मिश्रा, स्मिता मिश्रा ,पलक एवं बालकों में प्रखर, शाकिब,व ब्रह्मांशू ने स्थान प्राप्त किया।