माधौगंज में होगा अन्त्योदय प्रदर्शनी का आयोजन

पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय अन्त्योदय प्रदर्शनी का आयोजन 28 अगस्त से 30 अगस्त तक विकास खण्ड माधौगंज में किया जायेगा। इस संबन्ध मे जानकारी देते हुये अपर जिला सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी महेन्द्र कुमार ने बताया कि 28 अगस्त से 30 अगस्त तक विकास खण्ड माधौगंज में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में विभिन्न विभागो के स्टाल लगाये जायेगें जिनके माध्यम से शासन की योजनाओं, निर्णयों और नीतियों की जानकारी जनसामान्य को दी जायेगी। इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे पं0दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जायेगा। साथ ही शासकीय योजनाओ से पात्रो को लाभान्वित भी किया जायेगा।  विभिन्न लोक विधाओ द्वारा भी जनजागरूकता लाई जायेगी। उन्होेने जनसामान्य से अधिक से अधिक प्रदर्शनी में पहुॅचकर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की।