जलवायु परिवर्तन की विभीषिका कम करने के लिए मिलकर काम करने की पीएम ने की अपील

आज भारत सहित विश्व के 193 देशों में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन की विभीषिका कम करने के लिए मिलकर काम करने की अपील की है। एक ट्वीट में उन्‍होंने भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को और सुरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता का आह्वान किया। इस वर्ष का केन्द्रीय विषय है- प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति। मालूम हो कि प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जिसका विघटन नहीं होता इसलिए यह बढ़ता ही जा रहा है और आज बड़ी समस्या बन गया है । हाल फिलहाल करोड़ों टन प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन असम्भव सा दीख रहा है । ये प्लास्टिक कचरा अत्यधिक नुकसानदायक भी है और पृथ्वी की सेहत बिगाड़ने वाला दानव भी ।