हरदोई– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष-2023-24 मे भारत सरकार छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स एवं बेगम हजरत महल योजना के अन्तर्गत जनपद के जिन शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था, उन संस्थानों के छात्रवृत्ति हेतु आवेदित छात्रों एवं संस्थान के आईएनओ, एचओआई इंस्टीट्यूट नोडल अधिकारी एवं हेड ऑफ इंस्टीट्यूट का बायोमैट्रिक आथन्टिकेशन निर्धारित तिथियों मे किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 01 से 05 अगस्त 2023 तक डीएनओ या एसएनओ का सत्यापन किया जायेगा। इसी तरह 10 अगस्त तक एचओआई (संस्थागत) तथा आईएनओ का सत्यापन किया जायेगा। 5 अगस्त से 10 अगस्त तक छात्र/छात्राओं का सत्यापन एवं 5 से 23 अगस्त तक छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं 10 से 25 अगस्त तक डीएनओ द्वारा छात्र या छात्राओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट पर निर्धारित तिथि से पूर्व अपडेट कराकर आधार कार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर प्रातः 10 बजे से उपस्थित होना सुनिश्चित करे जिससे कि उक्त कार्य को ससमय पूर्ण किया जा सके। बायोमैट्रिक आथन्टिकेशन होने से पूर्व यह सावधानी बरते कि उन्ही छात्रों का बायोमैट्रिक ऑथेंटीकेशन होने उपरान्त अग्रसारित करे जो कि यूडाइस में आपकी संस्था में रजिस्टर्ड हो। यदि किसी संस्थान द्वारा उक्त कार्य को ससमय पूर्ण नही कराया जाता है, तो ऐसी दशा में कोई विपरीत आदेश पारित होता है तो उक्त के लिए संस्थान स्वयं जिम्मेदार होगा।