पत्नी से पीड़ित युवक ने पुलिस कप्तान से की फरियाद

कौशांबी : करारी थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव निवासी लाल सिंह की शादी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव की एक बालिका से हुई थी। धीरे-धीरे शादी को 5 वर्ष बीत गए और युवक जोधपुर में रहकर कपड़े की रंगाई का कार्य करता है।

पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में लाल सिंह ने बताया कि पूरा खर्च देने के बाद भी उसकी पत्नी आए दिन जहर खाकर फांसी लगाकर या विद्युत करंट पकड़कर आत्महत्या की बात करती है। पीड़ित युवक का कहना है कि फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी पत्नी द्वारा दिया जा रहा है।