प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 08 अक्टूबर तक करें आवेदन

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय को इकाई सं0 25, पूंजीनिवेदश 148.72, मार्जिन मनी 49.57 एवं 200 व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसे संशोधित करते हुये इकाई सं0 60, मार्जिन मनी 119.01 लाख एवं 480 व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस0ए0जैदी ने दी है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जायेगा और चयनित लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को वित्तपोषण हेतु इलेक्ट्रॉनिकली ऑनलाइन ही बैंकों को प्रेषित किया जाना है।  उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रू0 25 लाख तक की उत्पादन आधारित परियोजनायें एवं रू0 10 लाख तक की सेवा आधारित परियोजनायें लगाई जा सकती हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता कक्षा 08 उत्तीर्ण है और साथ ही यह भी शर्त है कि किसी भी सरकारी योजना के अनुदान का पूर्व मे लाभ न लिया हो वही इस योजना में पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ परिवार के एक ही व्यक्ति को मिल सकेगा जिससे वह केवल नई इकाई स्थापित कर सकता है। इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत की 10 प्रतिशत धनराशि व अनु0जा0/अनु0ज0ज0/अ0पि0व0/अल्पसंख्यक/महिला/भू0पू0सै0/विकलांग लाभार्थियों द्वारा 05 प्रतिशत धनराशि का वहन स्वयं के अंशदान के रूप मे किया जायेगा। परियोजना का वित्तपोषण संबन्धित सेवा क्षेत्र के बैेंक द्वारा किया जायेगा।

सामान्य वर्ग के लाभार्थियों की परियोजना पर 25 प्रतिशत धनराशि व अनु0जा0/अनु0ज0ज0/अ0पि0व0/अल्पसंख्यक/महिला/भू0पू0सै0/विकलांग लाभार्थियों की परियेाजना पर 35 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी अनुदान के रूप में अनुमन्य है। श्री जैदी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (च्डम्ळच्) पूर्णतया आनलाइन है। इस योजना में आवेदन से लेकर समस्त कार्य आनलाइन ही सम्पादित होता है। योजना की विस्तृत जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हरदोई सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्तियों से 08 अक्टूबर तक भारत सरकार की बेबसाइट ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पदए च्डम्ळच् म च्वतजंस पर आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।