अनुदान हेतु आवेदन 05 जनवरी तक करें

              जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रीभगवान ने बताया है कि अनूसूचित जाति के गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति जिनकी स्वयं की भूमि व्यवसाय स्थल पर उपलब्ध है उस पर दुकान निर्माण कराये जाने की योजना संचालित है और इस योजना के अन्तर्गत रू0 78,000 की धनराशि से दुकान का निर्माण कराया जायेगा जिसमें रू0 10,000 अनुदान एवं रू0 68,000 बिना ब्याज के 10 वर्ष में समान किस्तों में अदा करना होगा। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 5 जनवरी 2018 तक निगम की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
              इसी प्रकार धोबी समाज के गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों हेतु निगम के माध्यम से संचालित लान्ड्री एवं ड्राइक्लीनिंग योजना के अन्तर्गत इच्छुक व्यक्ति निगम की इसी बेबसाइट पर ऋण के लिये आवेदन 05 जनवरी 2018 तक कर सकते हैं। उन्होने बताया है कि दोनों योजनाओं में अधिक जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कमरा नम्बर 9 विकास भवन हरदोई के कार्यालय में कर सकते हैं।
            समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि दुकान निर्माण योजना में आवेदक की स्वयं की भूमि हो, अनुसूचित जाति का हो, ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 46080 व शहरी क्षेत्र में रू0 56460 हो। इसी प्रकार लान्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना के लिये आवेदक अनुसूचित जाति का हो, ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 46080 व शहरी क्षेत्र में रू0 56460 हो, जाति एवं आय प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।