प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनार्न्तगत आवेदन करें 11 अक्टूबर तक

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस0ए0जैदी ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनार्न्तगत ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदक 11 अक्टूबर तक आनलाइन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड परआवेदन कर सकते है। योजना की जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रू0 25 लाख तक की उत्पादन आधारित परियोजनायें एवं रू0 10 लाख तक की उत्पादन आधारित परियोजनायें लगाई जा सकती है। इस योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों द्वारा परियोजना लागत की 10 प्रतिशत धनराशि व अनु0ज0 /अनु0ज0जा0 /अ0पि0वर्ग0 /अल्पंसख्यक /महिला /भू0पू0सै0 /दिव्यांग आवेदकों द्वारा 5 प्रतिशत धनराशि का वहन स्वयं के अंशदान के रूप में किया जायेगा। परियोजना का वित्तपोषण संबन्धित सेवा क्षेत्र की बैंक द्वारा किया जायेगा। सामान्य वर्ग के आवेदकों की परियोजना पर 25 प्रतिशत धनराशि व अनु0ज0 /अनु0ज0जा0 /अ0पि0वर्ग0 /अल्पंसख्यक /महिला /भू0पू0सै0 /दिव्यांग आवेदकों की परियोजना पर 35 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी अनुदान के रूप में अनुमन्य है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पूर्णतया आनलाइन है। इस योजना में आवेदन से लेकर समस्त कार्य आनलाइन ही सम्पादित होता है। योजना की विस्तृत जानकारी उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।