शराब के धंधे से जुड़े लोगों को बताए गए रोजगार के उपाय

              माधौगंज (हरदोई)- जिलाधिकारी के निर्देश पर मद्यपान, मद्य निष्कर्षण एवं मद्य बिक्री के विरुद्ध जाग्रति अभियान के लिए अलग अलग विभाग के अधिकारियों ने शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को रोजगार के तरीक़े बताए। विभागीय तैयारी न होने के कारण बैठक खाना पूरी तक सीमित रही।
                 थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर के पंचायत घर मे जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार गौतम ने कंजड़ पुरवा के उपस्थित लोगों से कहा कि वह लोगअवैध शराब को न बनाए इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। परिवार के भरण पोषण के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा  उपायुक्त एन आर एल एम विपिन कुमार ने  चौधरी ने स्वयं सहायता समूह के गठन की जानकारी देकर स्वावलम्बी बनने के लिए महिलाओं को जागरूक किया उन्होंने सेक्रेटरी को समूह बनाने के लिए निर्देशित किया  एलडीएम के  बी एन शुक्ला ने स्वरोजगार के लिए बैंक की मुद्रा योजना सहित कई जानकारी दी। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सिंह ने बीपीएल परिवार के बच्चों को निःशुल्क सिलाई कढ़ाई, कम्प्यूटर, बैंकिंग,हार्डवेयर, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वह प्राइवेट सेक्टर या सरकारीें नौकरी कर सके। बीडीओ प्रमोद कुमार ने आवास,शौचालय,विधवा,वृद्धा पेंशन,मनरेगा आदि की जानकारी दी।
                 अधिकारियों ने अपने विभाग की जानकारी देकर अपने कर्तव्य निभाए। लेकिन जिलाधिकारी ने जिस उद्देश्य के लिए शिविर लगवाया उस कोई विभाग खरा उतरता नजर नही आया।क्योकि 15 अक्टूबर को एस पी आलोक प्रियदर्शी के समक्ष गांव के लोगो ने शराब का धंधा छोड़कर दूसरा कोई कार्य अपनाने की शपथ ली थी। एस पी ने लोगो को आश्वासन देते कहा था कि गांव की समस्याएं दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। गांव के लोगो की सबसे अधिक समस्या राशन कार्ड के न बनने व न मिलने को लेकर रही। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव,दिलीप कुमार वर्मा,संजय सिंह,राम अवध सरोज प्रधान कमला देवी के प्रतिनिधि रामकुमार प्रभारी निरीक्षक आर के शर्मा आदि मौजूद रहे।