सेना ने केरन सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा पार से होने वाली घुसपैठ की विफल

सेना ने जम्‍मू कश्‍मीर में उत्‍तरी कश्‍मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा पार से होने वाली घुसपैठ को विफल कर दिया। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने तथा तैयारियों का जायजा लेने के लिए घाटी का दौरा किया। उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना की इकाइयों का दौरा किया, जहां सेना के कमांडरों ने उन्हें सेना की संचालन तैयारियों से अवगत कराया।

सुरक्षा बल के सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि नियंत्रण रेखा के निकट तैनात सेना के जवानों ने आज तड़के केरन सेक्‍टर के गोगलेदार क्षेत्र में सीमापार से घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आधिकारियों को सीमा पर लगातार नजर और सुरक्षा बनाए रखने का निर्देश दिया है। नई दिल्ली में समीक्षा बैठक में उन्होंने सीमा पर बाड़ लगाने के काम तथा सड़कों और सीमा पर चौकियों के निर्माण का जायजा लिया। गृहमंत्री ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम 97 प्रतिशत तक पूरा हो जाने पर संतोष व्यक्त किया।