जिलाधिकारी ने गौशाला की दयनीय दशा देखकर सम्बन्धित ग्रामप्रधान व अधिकारियों को लगायी कड़ी फटकार

  • जिलाधिकारी ने गौशाला के अन्दर स्थित तालाबों व नर्सरी का निरीक्षण किया
  • जिलाधिकारी ने सिल्ट चैम्बर से सम्बन्धित डीपीआर के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली

आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा जनपद के टड़ियावां ब्लाक के ग्राम बहर स्थित गौशाला एवं ग्राम फर्दापुर स्थित तालाबो का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले जिलाधिकारी ग्राम बहर स्थित गौशाला पहुँचे, जहाँ गौशाला के अन्दर सड़क की खराब स्थिति देखकर सम्बन्धित ग्राम प्रधान व अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी तत्पश्चात उन्होंने गौशाला के अन्दर स्थित तालाबों व नर्सरी का निरीक्षण किया। व्यवस्था को लेकर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों व व्यवस्था में शामिल स्वयं सहायता समूह के कर्मचारी से नाराजगी जताई।

गौशाला के निरीक्षण के उपरान्त उन्होने ग्राम फर्दापुर के तालाबों को देखा वह जिम्मेदार अधिकारियों से सिल्ट चैम्बर से सम्बन्धित डीपीआर के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। जल ही एक विस्तृत डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होने ग्राम फर्दापुर में सामुदायिक शौचालय शॉकपिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उपायुक्त एनआरएलएम विपिन चौधरी, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार चन्दौल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जे०एन० पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डॉ० नन्द किशोर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पाण्डेय, बीडीओ टड़ियावां संध्यारानी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।