आम आदमी पार्टी मुद्रा की नहीं, जनता के मुद्दों की राजनीति करती है : राम गुप्त

“आमआदमीपार्टी मुद्रा की नही,
जनता के मुद्दों की राजनीति करती है” ..!

आओ मिलकर इस बार उत्तरप्रदेश में भी केजरीवाल की सरकार बनायें।

क्योंकि,
उत्तरप्रदेश में आमआदमीपार्टी की सरकार बनने पर शिक्षा बजट अप्रत्याशित रूप से जब कुल सालाना बजट का 25% तय किया जाएगा तब जाहिर है शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा ही आएगा।

क्योंकि,
उत्तरप्रदेश में आमआदमीपार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक बिजली मीटरधारी को 300 यूनिट बिजली फ़्री दी जाएगी। इससे उत्तरप्रदेशवासियों को सीधे लगभग ₹2500 हर महीने के खर्च में कमी आएगी।

क्योंकि,
उत्तरप्रदेश में आमआदमीपार्टी की सरकार बनने पर सालाना 10 लाख नौकरी/रोजगार के अवसर व संसाधन दिए जाएंगे।
एवं बेरोजगार युवापीढ़ी को हर माह ₹5000 का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
मतलब आमआदमी की रोजमर्रा की खरीददारी की क्षमता बढ़ेगी इससे लोकल बाज़ारों की मंदी स्वतः खत्म हो जाएगी।

क्योंकि,
उत्तरप्रदेश में आमआदमीपार्टी की सरकार बनने पर 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को हर माह जब ₹1000 की सम्मान राशि मिलेगी तब जाहिर है हर माँ, बहन-बेटी आर्थिक रूप से शसक्त व आत्मनिर्भर बनेगी।

दिल्ली का विकास मॉडल आप सबके सामने है चाहे वो शिक्षा पर किया गया काम हो या पूर्ण मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा हो या रोजगार पर किया गया काम हो या फिर रोजमर्रा के जीवन में आवागमन करने वाली महिलाओं को फ्री बस यात्रा हो या बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थयात्रा करवाना हो या लगभग 50 से भी अधिक प्रशासनिक सेवाओं की डोर स्टेप डिलेवरी हो या शहीद सैनिकों को ₹1 करोड़ की सम्मान राशि हो।

चूँकि अबतक केजरीवाल जी ने जो भी योजनाओं के लिए वायदा किया है उन्हें दिल्ली में शत्-प्रतिशत लागू किया है वो भी दिल्लीवासियों के ऊपर कोई अतिरिक्त टैक्स का बोझ लादे बिना बल्कि दिल्ली में सरकार बनने से अबतक दिल्ली के बजट को दुगना किया है।

इसलिए उनके ही वायदों पर भरोसा किया जा सकता है।

तय आपको करना है ..!
उपरोक्त योजनाओं का लाभ चाहिए तो झाड़ू को वोट देना ही होगा और अगर नही चाहिए तो किसी भी पार्टी को वोट दे सकते हो ..!

पढ़ी-लिखी अनुभवशील सरकार बनाइये उत्तरप्रदेश में इन्ही आकांक्षाओं के साथ।

।।धन्यवाद।।

आपका राम गुप्ता
(स्वतंत्र पत्रकार) ग्रेटर नोएडा,
गौतमबुद्धनगर