सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

अरुणाचल है भारत का अभिन्न हिस्सा, नाम बदलना गिरी हुई मानसिकता

भारत सरकार ने चीन के द्वारा अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों के नाम बदलने को लेकर चीन के इस बेहूदा कदम को बकवास बताया । कहा, महज़ नाम बदलने से अवैध, वैध नहीं हो सकता है । भारत ने दोहराया,  भारत का अभिन्न हिस्सा है अरुणाचल ।

अरुणाचल प्रदेश के 6 स्थानों के नाम चीन की ओर से चीनी क्षेत्र के तौर पर जारी करने पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि किसी पड़ोसी देश के स्थानों के नाम बदल देने से अवैध चीज वैध नही हो जाती है। अरुणांचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। ज्ञात हो कि चीन ने दो दिन पूर्व अरूणाचल के छह स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। दलाई लामा के प्रदेश के दौरे को लेकर चीन ने भारत के साथ दर्ज कराए गए कड़े विरोध के कुछ दिनों के बाद  यह कदम उठाया है।