पत्रकारों के स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं: अरविन्द तिवारी

पत्रकार प्रेस परिषद की कार्यकारिणी गठित

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-


पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष अरविंद तिवारी के नेतृत्व में आयोजित पहली बैठक में भारी संख्या में पत्रकार जुटे। पत्रकार कुलदीप शर्मा के आवास पर आयोजित बैठक में पत्रकारों की समस्याओं एवं उनके हित पर चर्चा की गई। जिले भर में किसी भी पत्रकार के साथ होने वाली छोटी एवं बड़ी बातों पर ध्यान दे कर उनकी समस्या का तत्काल निराकरण कराना ही पहली प्राथमिकता बताते हुए अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद सभी पत्रकारों के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगा। किसी भी सूरत में पत्रकारों के स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इसे मजबूत बनाए रखना सभी पत्रकारों का कर्तव्य है। समाचारों को लेकर पत्रकारों पर पड़ने वाले दबाव पर भी पर भी चर्चा हुई।
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे जिला उपाध्यक्ष के पद पर आशीष द्विवेदी, सुनील कुमार, आनंद गुप्ता एवं आकिल खान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राम श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के पद पर सुनील अर्कवंशी, महामंत्री के पद पर कुलदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी हरिश्याम बाजपेयी, सचिव मोहम्मद आसिफ, शिवेंद्र सिंह एवं मनोज सिंह बनाए गए।
जबकि संयुक्त मंत्री सत्येंद्र कुशवाहा एवं संगठन मंत्री आदर्श त्रिपाठी बनाये गए जबकि मंत्री के पद पर शिवहरि दीक्षित को मनोनीत किया गया।
इस मौके पर सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को बधाइयां दी एवं एक दूसरे के हित की रक्षा के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश त्रिवेदी गोपाल द्विवेदी विनोद वर्मा के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे। जिन्होंने संगठन से जुड़े सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें प्रेषित की।