एआईडीएमके के 18 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित किया

सत्तारूढ ऑल इंडिया अन्‍ना डी.एम.के. पार्टी के 18 असंतुष्ट विधायकों को तमिलनाडु में विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया है । अयोग्य घोषित होने वाले ये सभी विधायक टी.टी.वी. दिनाकरन के समर्थक हैं । चेन्नई में विधानसभा सचिव के. भूपति ने एक बयान में कहा कि यह कार्यवाही दल बदल विरोधी कानून के तहत की गई है । आज से ही इन 18 सदस्यों की अयोग्यता प्रभावी हो गई है । श्री ओ. पनीरसेलवम और श्री ई. पलनीस्वामी के गुटों ने विधायकों की अयोग्यता के इस निर्णय से मात्र एक दिन पहले ही आपस में विलय की घोषणा की थी । विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय की आलोचना की है । अयोग्य घोषित विधायकों ने मद्रास उच्च न्यायालय में विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने का निर्णय लिया है ।