बूथों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए 60 अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा – श्री खरे

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों तथा इस सम्बन्ध में प्रेक्षक डा0 संदीप रेवाजी राठौड़ द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी द्वारा 60 अधिकारियों के माध्यम से सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कराया जा रहा है।

यह अधिकारीगण कल तक बूथों का निरीक्षण करके आख्या प्रस्तुत करेंगे। जिन बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव पाया जायेगा, उससे सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।