अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक क्षेत्र में आज एक शक्तिशाली वाहन बम विस्फोट में कम से कम 80 लोग मारे गए और तीन सौ 50 लोग घायल हुए। विस्फोट की यह घटना अति अधिक सुरक्षित क्षेत्र ज़ंबाक स्कॉयर पर हुई जिसमें अधिकतर नागरिक हताहत हुए। तालिबान ने इस हमले से इंकार किया है।
इस्लामिक स्टेट की तरफ से भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि देश में हाल के हमलों में इन्हीं दोनों गुटों का हाथ रहा था। राष्ट्रपति की और प्रधानमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। श्री प्रणब मुखर्जी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरु गनी को पत्र लिखकर हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि आतंक का समर्थन करने वालों को पूरी तरह पराजित किए जाने की जरूरत है।