प्रत्‍येक विकास खंड में कम से कम एक सैनेटरी पैड इकाई की होगी स्‍थापना : रवि शंकर प्रसाद

महिलाओं के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य के लिए केन्‍द्र सरकार देश के प्रत्‍येक विकास खंड में कम से कम एक सैनेटरी पैड इकाई की स्‍थापना करेगी । सामान्‍य सेवा केन्‍द्रों के नेटवर्क के माध्‍यम से ये इकाइयां स्‍थापित की जायेंगी । इनमें करीब साठ हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा ।

नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के सम्‍मेलन में इलेक्‍ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह घोषणा कल की । उन्‍होंने कहा कि सरकार देश भर में सात उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र भी स्‍थापित करेगी जो डिजिटल इंडिया प्रयासों को सशक्‍त बनायेंगे और विभिन्‍न क्षेत्रों में नई तकनीक को प्रोत्‍साहन देंगे । ये केन्‍द्र पटना, भुवनेश्‍वर, चेन्‍नई, गुवाहाटी, बंगलुरू, गुरूग्राम और लखनऊ में स्‍थापित किए जायेंगे ।