पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबू मोहन लाल वर्मा

हरदोई- शहर के सीएसएन कॉलेज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू मोहल लाल वर्मा की पुण्य तिथि कॉलेज में मनाई गई। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।  

      सीएसएन कॉलेज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू मोहन लाल वर्मा की 40 वीं पुण्य तिथि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अनिल कुमार सिंह ने बाबू मोहन लाल वर्मा स्मृति समिति के सचिव, प्रबंधक भरत सिंह एवं बाबू जी के पौत्र प्रभात वर्मा सहित कॉलेज के प्रध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के साथ मिलकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि बाबू जी का जन्म 12 अक्टूबर 1912 को हुआ और। बाबू जी ने हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान गांजी जी के नमक सत्याग्रह में सहयोग किया । इस पर उन्हे गिरफ्तार कर लखनऊ व मथुरा की जेल में बंद कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद बाबू जी ने कभी हार नहीं मानी और अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। जिले का सीएसएन कॉलेज व श्रीराम वाजपेयी स्मारक इसका जीता जागता उदाहरण हैं। माल्यार्पण कार्यक्रम में भर सिंह ने बाबू जी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं किसानों का सहयोगी बताया। संजीत वर्मा ने उन्हे समाज के सभी वर्गों का सम्मान करने की बात कही। इस मौके पर डा0 संदीप कुमार सिन्हा, डा0 दयाशंकर सिंह, डा0 पुष्परानी गंगवार, राकेश सिंह, अमित कुमार, रागिनी सिंह, डा0 नरेश चन्द्र शुक्ल आदि लोग रहे।