दीपावली में हरदोई में सुरक्षा चाक चौबंद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में दिवाली के त्योहार को मद्देनजर स्टेट बैंक ने मुख्य शाखा में कई नए काउंटरों का संचालन शुरू करा दिया है। जिससे बैंक पहुंचने वाले उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। वहीं जनपद की कड़ी सुरक्षा को लेकर एसपी ने सभी थानों को कड़े निर्देश जारी किए है। सुरक्षा से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। और अराजक लोगो पर पुलिस पैनी नजर रखेगी जिससे त्योहार को शांतिपूर्वक जनपद वासी मना सके। पुलिस के आलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में शहर की शांति को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।हरदोई जनपद में लाइन के सामने स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में दिवाली के त्योहार को देखते हुए कई नए काउंटरों का संचालन शुरू करा दिया है। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबन्धक राकेश चन्द्र ने बताया कि दिवाली के त्योहारको लेकर नए काउंटरों का संचालन सहज करा दिया गया है।जिससे बैंक पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई भी समस्या से सामना न करना पड़े। बैंक में नये काउंटरों के खुलने से ग्राहकों को काफी सुविधाएं मिल रही है। बैंक में लंबी-लंबी कतारे भी देखने को नहीं मिल रही है।पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने शहर सहित पूरे जनपद की सुरक्षा को लेकर सभी थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिए है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त कर अराजक लोगो पर कार्ऱवाई करने की बात कही है। बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई त्योहार के मौके पर किसी तरह की वारदात को अंजाम न दे सके। पुलिस का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि शहर में शांति कायम रहे ताकि जनपद वासी दिवाली के महत्वपूर्ण त्यौहार को शांति पूर्वक मना सके।