श्रीलंका की पूरी टीम पहली पारी में भारत के 487 के जवाब में 135 रन पर सिमटी

पल्‍लेकल में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है । भारत इस मैच में भी जीत की ओर बढ़ते हुए मजबूत स्थिति में है । भारत ने पहले खेलते हुए 487 रन बनाए । दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक श्रीलंका ने अपने सारे विकेट खोकर 135 रन पर ही समर्पण कर दिया । फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका ने एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं । भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाते हुए 96 गेंद में 108 रन की धमाकेदार पारी खेली । इससे पहले शिखर धवन ने 123 गेंदों पर शानदार 119 रन बनाते हुए अपना छठवां शतक पूरा किया ।