पल्लेकल में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है । भारत इस मैच में भी जीत की ओर बढ़ते हुए मजबूत स्थिति में है । भारत ने पहले खेलते हुए 487 रन बनाए । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपने सारे विकेट खोकर 135 रन पर ही समर्पण कर दिया । फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका ने एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं । भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाते हुए 96 गेंद में 108 रन की धमाकेदार पारी खेली । इससे पहले शिखर धवन ने 123 गेंदों पर शानदार 119 रन बनाते हुए अपना छठवां शतक पूरा किया ।