अटल काव्याञ्जलि साहित्यिक समूह सतना मध्यप्रदेश द्वारा सौ से अधिक साहित्यकारों को अटल साहित्य गौरव सम्मान

भवानीमंडी:-(राजेश पुरोहित)पटल के सह अलंकारक नवीन कुमार भट्ट नीर ने बताया है कि अटल काव्यांजलि साहित्यिक समूह सतना मध्यप्रदेश प्रदेश के द्वारा भारत रत्न मणि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर अटल साहित्य गौरव सम्मान से संस्थान की सचिव अनीता मिश्रा सिद्धि द्वारा नवाजा गया ज्ञातव्य हो की यह समूह बाजपेयी जी के नाम पर ही समर्पित है,सम्मा.अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95 वी जयंती 25/12/ 2019 पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं ।
पावों के नीचे अंगारेसिर पर बरसें यदि ज्वालाएं ।
निज हाथों में हंसते हंसतेआग लगा कर जलना होगा ।
कदम मिला कर चलना होगा
।। (अटल बिहारी बाजपेयी)

जिसमें सौ से अधिक समूह से जुड़े विद्वतजनों को अटल साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें अनामिका गुप्ता अनु, अनीता मिश्रा सिद्धि, डॉ अतुल द्विवेदी अंजाना, राजेश श्रीवास्तव प्रखर,
आशीष पांडेय जिद्दी, डाॅ.वीरेंद्र प्रताप सिंह भ्रमर, शैलेन्द्र खरे सोम, अरुणिमा पाठक अनमोल ,अरविंद सिंह वत्स,
आयुष कश्यप, गीता चौबे, इति शिवहरे
ललिता देन वीर, नवीन कुमार भट्ट नीर, प्रतीक प्रभाकर, राजेश बाजपेयी, राजेश कुमार तिवारी रामू, रानी कुमारी, रीना गोयल,
संदीप विश्नोई, प्रकाश गुप्ता हमसफर, गीतेश यादव, गीता गुप्ता मन, प्रखर द्विवेदी प्रखर,
बलबीर सिंह, रवि रश्मि अनुभूति, रिपुदमन झा पिनाकी, बृजेश पांडेय विभात, सुमिता मूँधड़ा, निधि मिश्रा, सारिका विजयवर्गीय,
कवि डॉ.राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, अरविंद त्रिवेदी, तामेश्वर शुक्ल तारक, शकुंतला साहू कुंतल, शम्भू सिंह रघुवंशी अजेय, आशा आन, अंबरीश शर्मा अम्बर, मीरा भार्गव
उमा झा, कृष्ण कुमार दूबे, अरुणेंद्र सिंह चौहान, राजेश कुमारी, डॉ नीलिमा मिश्रा,
धनेश्वरी देवांगन धरा, बिनोद कुमार हँसोड़ा,
रिखब चन्द राँका ‘कल्पेश’, शिव कुमार लिल्हारे अमन, ऊषा पांडेय, पंकज भूषण पाठक प्रियम, रेखा पांडेय, सुदीप्ता जेठी राउत, डॉ आदेश कुमार पंकज, रूणा रश्मि
रंजना वर्मा, अजय केशरी अजय, अनुराग कुमार मिश्रा “द्वारिकेश”, राकेश कुमार जैनबन्धु, कल्पना ‘खूबसूरत ख़याल’,
प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, सन्तोष कुमार प्रजापति ‘माधव’, मान सिंह राठौड़, प्रेम सिंह राजावत ‘प्रेम’, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, प्रमिला श्री, डॉ. प्रतिभा कुमारी ‘पराशर’, शेफालिका झा, कमल किशोर कमल, रविशंकर विद्यार्थी, सचिन द्विवेदी, कुंजल साकेत कुंज, रमाकांत द्विवेदी सावन, डॉ सरला सिंह स्निग्धा, तेजराम नायक तेज, डॉ शिवार्चन शुक्ल मधुर, डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे, गायत्री सोनी अदा,
नेमलता पटेल नम्रता, बिनोद सिंह, डॉ मीना भट्ट, डॉ भावना दीक्षित, प्रियंका तरंग, शिवेन्द्र सिंह चौहान “सरल”, आलोक मिश्र मुकुंद, प्रमोद गोल्हानी सरस, स्नेह प्रभा पाण्डेय, सुधा शर्मा, एल.एन.कोष्ठी, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, राजकुमार सिंह राज
सुस्मिता मिश्रा, प्रवेश मिश्रा, रामनाथ साहू, अनिता मंदिलवार सपना व अन्य साहित्यकारों की उपस्थिति रही। सम्मानित करनें के उपरांत अनीता सिद्धि ने मंच के अलंकरण विभाग को भी हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नवीन भट्ट नीर अनामिका गुप्ता अनु जी को इतने मेहनत से ये सम्मान पत्र बनाया।ढेर सारी बधाई।सूर्यप्रकाश उपाध्याय नें कहा कि उत्तम प्रारब्ध, यथेष्ट सम्मान प्रदान करने के लिए मैं सभी की ओर से सदा आभारी रहूंगा। अटल काव्यांजलि साहित्यिक महाकुंभ को एक अनहद स्वर,अनहद कृति प्रदान कर हिन्दी के मान-सम्मान को गौरवान्वित किया है।अपनी मातृभाषा ‘हिंदी’ के अलंकरण में आपका सभी हिंदवी का सतत प्रयास सराहनीय है। मैं ईश्वर से आप सभी विद्वज्जन व विदुषियों का सुख, समृद्धि और तंदुरूस्ती की कामना करता हूँ।जयपुर के रिखब चंद राँका कल्पेश जी ने कहा कि आदरणीय भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर अटल काव्यांजलि साहित्यिक मंच सतना मध्यप्रदेश द्वारा सम्पूर्ण भारत के साहित्यकारों को वर्ष 2019 का अटल साहित्य गौरव सम्मान प्रदान करने के लिए हृदयतल से आभार।मैं आदरणीय वीरेन्द्र प्रताप सिंह भ्रमर जी,आदरणीय तामेश्वर जी शुक्ल तारक जी, आदरणीया अनीता मिश्रा सिद्धि जी, आदरणीय नवीन कुमार भट्ट जी व अनामिका जी का हृदयतल से आभार।

डॉ. राजेश पुरोहित ने कहा कि अटल जी के जन्मदिन पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित राष्ट्र के सभी कल्मकारों से यही कहूँगा की आप देश की समस्याओं को उठाते रहें देश के विकास में हाथ बंटाते रहे। आपकी कलम से किसी गरीब के चेहरे पर मुस्कराहट लौटे ये प्रयास हर कलमकार को करने की जरूरत है।

समस्त सम्मानित साहित्यकारों को हृदयतल से बहुत बहुत बधाई,बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि अटल काव्यांजलि साहित्यिक समूह के संचालक मंडल का हार्दिक आभार जिन्होंने अटल जयंती पर अटल परिवार के सभी सम्मानीय रचनाकारों को एक साथ अटल साहित्य गौरव सम्मान देकर गौरवान्वित किया।यह कार्यक्रम समूह के पदाधिकारियों एवं विद्व जनों की गरिमामयी उपस्थिति मे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ,अलंकरण प्रमुख अनामिका अनु ने कहा की कार्यक्रम में आप सबकी सहभागिता व सहयोग से ही सफल हुआ,संस्थापक तामेश्वर तारक ने अलंकरण शाला को धन्यवाद देते हुए अटल साहित्य गौरव से सम्मानित सभी मनीषियों को सादर बधाई दी,कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ भ्रमर जी के विशेष कार्यक्रम होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होनें की सूचना पहले देते हुये सभी को बधाई दी, नवीन कुमार भट्ट नीर ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि यह पल एक विशेष पहल हुआ जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जी की जयंती पर अटल काव्यांजलि साहित्यिक समूह सतना मध्यप्रदेश संचालित सभी मनीषियों को अटल साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया, सभी मनीषियों को क्रिसमस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, आदि अध्यक्ष महो जी को जन्मदिन की बधाई, ऐसे ही साहित्य से जुड़ी उपलब्धि से पटल हरा भरा रहे आप सभी का स्नेह बना रहे।