अतरौली पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़

हरदोई- लोकसभा चुनावों की तैयारी नेताओं के साथ अवैध असलहा बनाने वाले भी करना शुरू कर दिए है। पुलिस ने इसी प्रकार का एक खुलासा करते हुए दो असलहा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने असलहे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर अतरौली पुलिस के द्वारा हुई है।

         शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व एएसपी ज्ञानजंय सिंह और सीओ सण्डीला नागेश मिश्रा के निकट पर्यवेक्षन में अतरौली कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर मार्ग पर गस्त और निगरानी में थे।बताया कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गोमती नदी के महदेवा घाट पर अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है।सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में बने अधबने असलहे व बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद की।

          पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों कुख्यात असलहा सप्लायर निर्माता है और उन्होंने अपने नाम अनिल कुमार पुत्र विश्राम निवासी संदना सीतापुर व संजय पुत्र सुंदरलाल निवासी पकरा कुरौन्ध अतरौली बताये।इनके पास से 2 अवैध बंदूक,4 अवैध अद्धी,3 अवैध तमंचे शस्त्र बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद किए गए है।एएसपी त्रिगुण विषेन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सप्लाई के लिए असलहों की बड़ी खेप तैयार की जा रही थी।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।