पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में वांछित के खिलाफ़ जल्द ही होगी कुर्की की कार्रवाई

हरदोई— माधोगंज क्षेत्रान्तर्गत गांव चंदौली निवासी रवि कुमार के विरुद्ध जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। आरोपित पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में वांछित चल रहा है। कई नोटिस जारी होने के बावजूद वह अदालत व पुलिस के समक्ष हाजिर नही हुआ। 

पुलिस का कहना है कि यदि 30 दिवस के भीतर अभियुक्त अदालत में हाजिर नही हुआ तो उसकी चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। जिसको लेकर पुलिसकर्मियों ने अनाउंसिंग कर अदालत के आदेश को पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया है। पुलिस की कार्रवाई से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस टीम की ओर से मुनादी करते समय गांव के लोगों की बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। जिनके सामने अदालत की ओर से दिए गए निर्देशों की प्रति दरवाजे पर चस्पा कर दी गई। माधोगंज थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट का आरोपित अदालत में हाजिर नहीं हुआ तो अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।