श्रद्धालुओं पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

                 राजघाट से कलश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर छिबरामऊ शराब ठेके के पास असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक शराबी को हिरासत में ले लिया। बिलग्राम कोतवाली पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हुआ तो पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया।
                बताते चलें कि सांडी थाना क्षेत्र के जजवासी में महायज्ञ का आयोजन हुआ है जिसको लेकर सोमवार को वहां से श्रद्धालुओं का एक जत्था राजघाट ट्रैक्टर ट्राली से गया था।जहां से यह लोग राजघाट से कलश यात्रा से वापस लौट रहे थे।कलश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ शराब ठेके के पास असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। मामले की जानकारी श्रद्धालुओं ने यूपी 100 की पुलिस को दी।सूचना पर हड़कंप मच गया और आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में लिया जिसके बाद बिलग्राम कोतवाली पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया।पुलिस ने काफी देर लोगों को समझाया और कार्यवाही किये जाने की बात कही जिसके बाद लोग शांत हुए।