तीसरे एकदिवसीय मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया ने गवाँई सीरीज, भारत बना नम्बर एक

पाँच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रंखला में भारत ने आज इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए श्रंखला अपने नाम कर ली । टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 293 रन बनाकर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया । जवाब में खेलनी उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 139 रन की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए जीत की आधार शिला तैयार की । रोहित ने 71 और रहाणे ने 70 रन बनाए । टीम को अन्जाम तक मैन ऑफ द मैच हार्दिक पाण्ड्या ने पहुँचाया । पाण्ड्या ने 72 गेदों पर शानदार 78 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया । मनीष पाण्डे 36 और धोनी 03 नाबाद लौटे । इस मैच में जीत के साथ कोहली लगातार 9 एकदिवसीय जीतने वाले भारत के धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए । यह जीत भारत के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि इस जीत के बाद भारत दुनियाँ की नम्बर एक एकदिवसीय टीम भी बन गयी ।