रेलवे कर्मचारियों के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 78 दिन के वेतन के बराबर, उत्पादकता पर आधारित बोनस की मंजूरी दे दी है । इससे लगभग 12 लाख 30 हजार अराजपत्रित कर्मचारियों को फायदा होगा । वित्त मंत्री ने बताया कि यह फैसला रेलवे सुरक्षा विशेष बल कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल और आर पी एस पर लागू नहीं होगा । दशहरा पूजा की छुट्टियों से पहले बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा ।