स्वच्छता रथ द्वारा किया जायेगा स्वच्छता का प्रचार प्रसार

 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत पंचायतीराज विभाग द्वारा जनपद के ग्रामवासियो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु भेजे गये ‘‘स्वच्छता रथ’’ एल0ई0डी0 वीडियो वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को शौंचालय के प्रति जागरूक करने के लिये एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि लोगो को स्वच्छता की जानकारी प्राप्त हो। उन्होने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि वह अपने घर की बहू-बेटियाों के सम्मान के लिये अपने-अपने घरो मे शौंचालय अवश्य बनायें तथा प्रयोग मे भी लायें।
जिला पंचायत राज अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि एल0ई0डी0 वैन जनपद के सभी विकास खण्डो के कुल 60 ग्रामो में एल0ई0डी0 वैन व नाटक आदि के द्वारा प्रचार प्रसार करेगी और स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु एल0ई0डी0 वैन व नाटक द्वारा प्रत्येक गांव मे 02 घण्टे प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होने बताया कि वैन 24 अगस्त को बाबन ब्लाक के ग्राम बाबन व गदराईपुर, 25 अगस्त को बरबन व बरसोईया मे प्रचार प्रसार करेगी। इसी प्रकार 26 अगस्त को ब्लाक अहिरोरी के ग्राम सोहासा तथा कराही, 27 अगस्त को थोककबूलपुर तथा भीठामहासिंह मे, 28 अगस्त को सुरसा ब्लाक के ग्राम लालपालपुर व फरदापुर, 29 अगस्त को राजेपुर व  मलिहामऊ में, 30 अगस्त को ब्लाक शाहाबाद के ग्राम उधरनपुर व ककरघटा, 31 अगस्त को गुजीदेई व मिश्रीपुर में, 01 सितम्बर को ब्लाक हरपालपुर के ग्राम दयालपुर व बेड़ीजोर, 02 सितम्बर को परचोली व पलिया कोट में, 03 सितम्बर को ब्लाक कोथावां के ग्राम महुआकोला व शिवपुरी, 04 सितम्बर को ब्लाक टड़ियावां के ग्राम भड़ायल व सारीपुर छछेटा मे, 05 सितम्बर को ग्राम परसनी व इटौली में  प्रचार प्रसार किया जायेगा।
06 सितम्बर को ब्लाक साण्डी के ग्राम बघराई व जिगनी चौगवां मंे, 07 सितम्बर को ब्लाक भरावन के ग्राम दूलानगर व खसरौली मे, 08 सितम्बर को ब्लाक हरियावां के ग्राम जरेली व सराईयां मे, 10 सितम्बर को मोदीपुर व सधिनावां में, 11 सितम्बर ब्लाक कछौना के ग्राम नारायनदेव व त्यौरी मतुआ मे, 12 सितम्बर को कहली व पतसेनी मे, 13 सितम्बर को ब्लाक टोडरपुर के ग्राम सैदपुर व कपूरपुर बहोरन मे, 14 सितम्बर को ब्लाक सण्डीला के ग्राम बेगमगंज व मीतो मे, 15 सितम्बर को भरिगहना व सांक में, 16 सितम्बर को ब्लाक भरखनी के ग्राम मुण्डेर व थरिया में, 17 सितम्बर को ब्लाक पिहानी के ग्राम मंसूरनगर व करीमनगर मे, 18 सितम्बर को ग्राम अहेमी व बिजगवां में, 19 सितम्बर को ब्लाक बेहंदर के ग्राम बहलोलपुर व अटुका में, 20 सितम्बर को ग्राम तुर्नारूद्र पीपरचक व हेउली मे, 21 सितम्बर को ब्लाक माधौगंज के ग्राम काजीपुर व भिठाई मे, 22 सितम्बर को ब्लाक मल्लावां के ग्राम बांसा व कंथरी में तथा 23 सितम्बर को ब्लाक बिलग्राम के ग्राम मितमितपुर व भेैरमपुर में एल0ई0डी0 वीडियो वैन द्वारा स्वच्छता का प्रसार प्रसार किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।