स्वस्थ रहें, निरोगी रहें, अपने घर व आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें।
कछौना(हरदोई): स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु आज कस्बे के वार्ड संख्या 10, 12 व स्टेशन रोड के आसपास के नगरवासियों के घरों में जाकर कूलर व घरों में अन्य स्थान या गड्ढों में ठहरे हुए पानी की जांच की जिसमें कूलर में भरे हुए पानी को नियमित रूप से बदलने व घरों में गड्ढों आदि में ठहरे हुए पानी की भी साफ-सफाई करने को लेकर लोगों को जागरूक किया। जिससे उस पानी में मच्छर का लार्वा पनप न सके।
आजकल बरसात के मौसम के मद्देनजर टीम ने लोगों को घरों में लगे कूलर को साफ रखने, एन्टी लार्वा दवाई का छिड़काव करने तथा जल भराव न रखने की सलाह दी, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत की तरफ से लोगों को नोटिसें भी दी गईं। अभी जागरूकता और सलाह का यह क्रम नगर के अन्य मोहल्लों में भी आगे जारी रहेगा। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ०आरपी दीक्षित, डॉ०अखिलेश, राजेश सिंह, रामचन्द्र, जय बहादुर सिंह, विशाल एवं बच्छराम आदि ने लोगों को जागरूक करने में अपनी सहभागिता प्रदान की।