काली, गणेश, शिव पार्वती की सजीव झांकियों ने मन मोहा

                  कस्बे के मुख्य चौराहे से चंद कदम आगे खाली मैदान में विगत वर्षों की भाती मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। हरियाणा से आई जागरण की टीम ने रातभर श्रोताओं को बांधे रखा तो भक्ति में लीन श्रोता रातभर महामाई के गुणगान पर झूमते नजर आए। प्रशासन ने सुरक्षा की जिम्मेदारी भी व्यापक स्तर पर निभाई।
      कस्बे के इस जागरण में बनी बाबा अमरनाथ की गुफा व मा वैष्णों की गुफा आकर्षण का केंद्र रही।जागरण टीम द्वारा प्रस्तुत की गई सजीव झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। सोमवार की रात कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित यूजे इंटरनेशनल लान  के समीप पड़े खाली मैदान में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया कमेटी द्वारा बुलाए गए अखिल विशाल जागरण ग्रुप नें महामाई का गुणगान किया। जागरण ग्रुप के आए राजकुमार सिंह लक्खा व मीना मेहता ने अपनी वाणी से मां का गुणगान कर मानो पूरे जागरण पण्डाल में बैठे सभी भक्तों का मन मोह लिया हो। वहीं बाबा बर्फानी की भव्य गुफा में बाबा के दर्शन कर भक्तों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया वही गुफा मे माता वैष्णो के भी  दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
 जागरण गुप द्वारा पेश की गई सजीव झांकियों को देखकर यही लग रहा था जैसे मानो स्वयं भगवान ही विद्धिमान  हो गए हो। श्री सिद्धेश्वर नाथ जागरण सेवा मंडल ने बताया कि इस जागरण का आयोजन 5 वे वर्ष हुआ व आगे भी माता रानी की कृपा से होता रहेगा। जागरण के आयोजन में मुख्य रूप से श्रीनिवास अग्रवाल ,भल्ले अग्रवाल ,मीनू अग्रवाल, पुनीत गुप्ता ,गौरव गुप्ता, लालन गुप्ता, अनुपम अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल,अचल अग्रवाल, व लगभग पूरे नगर के सहयोग से हर वर्ष सम्भव हो पाता है। विधायक राजकुमार अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे।