बीएड की मार्कशीट न होने पर परीक्षा में शामिल न किए गए छात्रों ने डीएम आवास पर किया हंगामा

हरदोई में शिक्षक पात्रता परीक्षा में बीएड की असली अंकपत्र साथ न होने के कारण परीक्षा से वंचित हुए अभ्यर्थियों ने डीएम आवास पहुंच दुखड़ा सुनाया।सिटी मजिस्ट्रेट ने अभ्यर्थियों वार्ता की जिसके बाद मामला शांत हुआ।अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल करने की मांग कर रहे थे।
दरअसल जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा हो रही थी जिसमे कई जनपदों के अभ्यर्थी शामिल होने आए थे।यहां पहुंचे करीब 40 अभ्यर्थियों को जब परीक्षा केंद्र के अंदर बताया गया कि बीएड की असली मार्कशीट के बिना परीक्षा में शामिल नही होने दिया जाएगा तो अभ्यर्थी निराश हो गए।
परीक्षा में शामिल होने से वंचित अभ्यर्थियों ने डीएम आवास का रुख किया और वहां हंगामा किया।मामले की जानकारी पाकर सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस पहुंची जिसके बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने की बात कही।सिटी मजिस्ट्रेट ने अभ्यर्थियों की शिकायती मांग पत्र लेकर ऊपर तक बात पहुंचाने की बात कहकर लोगों को शांत कराया।