बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा

राज्यसभा की सदस्यता से बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इस्तीफा दे दिया है। मायावती का आरोप है कि सत्ता पक्ष द्वारा सदन में दलितों पर अत्याचार के मामले में बोलने नहीं दिया जा रहा है । सभापति हामिद अंसारी से कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया गया तो मुझे इस सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं। मुझे बोलने नहीं दोगे तो मैं आज ही राज्‍यसभा से इस्‍तीफा देती हूं। राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी के पास उनके कार्यालय में सुश्री मायावती ने अपने इस्तीफे का तीन पृष्ठ का पत्र सौंप दिया है।

सुश्री मायावती के इन आरोंपों को संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सिरे से खारिज कर दिया और का कि कौन कहता है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। दरअसल सुश्री मायावती चुनावों में हार से हताशा हो गयी हैं और इसलिए ऐसे अनर्गल आरोप लगा रही हैं। श्री नकवी ने कहा कि सुश्री मायावती जी दलित समाज की बात कर ही नहीं रही थीं वह तो विशुद्ध रूप से राजनैतिक बात कर रही थीं। उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में ऊर्जा मन्त्री श्रीकान्त शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि बहन मायावती शांत प्रदेश को अशांत करने की कोशिश न करें। इससे पहले भी वह सहारनपुर को अशांत करने का काम कर चुकी हैं।