बलिया के बांसडीह में अवैध शराब की सूचना पर बलिया पुलिस ने आरा मिल पर छापा मारा और 30 लाख रूपए मूल्य की पंजाब निर्मित शराब बरामद की । 3 तस्करों को ट्रक और 3 बाईक के साथ बलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है । जहाँ एक ओर अवैध शराब के चलते सरकार को राजस्व की भारी हानि उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर अवैध शराब का निर्माण मानकों को दरकिनार करके किए जाने के चलते इसे पीने वाले अपनी जिन्दगी से हाथ धो रहे हैं । प्रतिवर्ष हजारों शराबी जहरीली शराब के कारण जिन्दगी से हाथ धो रहे हैं । सरकारों की सख्ती तस्करों के आगे बेकार साबित हो रही है । कहीं न कहीं प्रशासन का काले कारोबार में संलिप्त होना भी अवैध शराब के काले कारोबार को बढ़ावा दे रहा है ।