महान क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी को बलिदान दिवस पर किया गया याद, अंगरेज़ों ने हरदोई कारागार मे रखा था कैद 

हरदोई- महान क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर उन्हें  याद किया गया। स्वाधीनता-संग्राम के समय अंगरेज़ों ने विद्यार्थी जी को हरदोई कारागार मे निरुद्ध रखा था। वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार ने गणेश शंकर विद्यार्थी की बैरक में उनके चित्र पर पुष्पाञ्जलि अर्पित की।

स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ब्रिटिश सरकार द्वारा जिला कारागार, हरदोई में गणेश शंकर विद्यार्थी निरुद्ध किये गये थे। जिस बैरक में उनको निरूद्ध किया गया था उस बैरक को कारागार प्रशासन द्वारा संरक्षित कर दिया गया है। प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयन्ती एवं गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि के अवसर पर उस बैरक में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया जाता है। आज 25 मार्च 2023 को गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ अधीक्षक कारागार एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाञ्जलि अर्पित की गयी और भारतीय स्वतंत्रा संग्राम में उनके योगदान का स्मरण किया गया।