राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा लिया गया है। बुधवार से प्राइमरी स्कूल भी खुल जाएंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज मीडिया को बताया कि राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन और बिजली पारेषण से संबंधित निर्माण कार्यों पर लगी रोक भी हटा ली गई है। हालांकि निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम भी रद्द कर दिया गया है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कल पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को रद्द कर दिया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।