उन्नाव जिले के कोतवाली थाना बाँगरमऊ पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अपराधी नसीम और मुसलिम को 210 लीटर डीजल व चोरी की मोटर साइकिल के साथ ही 2 अदद 315 बोर तमंचों और 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । अपराध और अपराधियों पर अंकुश के पुलिस अनेक उपाय कर रही है । पुलिस के प्रयासों कासम्मान करना और उनका हौसला बढ़ाना जनता का नैतिक दायित्व है । इसी के साथ पुलिस और कानून व्यवस्था में विश्वास बनाए रखना भी आवश्यक है । यदि पुलिस बल पर किसी भी तरह का अनैतिक दबाव न हो तो पुलिस कुछ ही समय में साबित करसकती है कि श्रेष्ठ और मित्र पुलिस है ।