अनंगपुर में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बुधवार को श्री ब्रजपाल सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों ने बैंक के सामने जमकर हंगामा काटा और सड़क को जाम कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि ब्रांच मैनेजर खाता खोलने के प्रति खाता 100-100 रुपए की मांग कर रहे हैं। इस बीच बैंक का लेन-देन करीब दो घंटे से तीन घंटे बाधित रहा। सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने छात्रों को समझा कर शांत कराया। वहीं छात्रों ने बताया कि करीब एक हफ्ते से खाता खोलने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन आज तक उनका खाता नहीं खुल पाया। वहीं छात्रों का आरोप है कि ब्रांच मैनेजर ने 100-100 रुपए की मांग की। सिकी तरह से कोई पैसा लेने के मामले से ब्रांच मैनेजर सोनू जायसवाल ने बताया कि पैसे मांगने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन बैंक में किसी छात्र से कोई भी रुपए नहीं मांगा गया है।
Related Articles
पटाखों की लाइसेंस के लिए घूस लेते पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल
October 17, 2017
0
बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी के भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा में प्रश्न
April 11, 2018
0
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
September 5, 2018
0