सण्डीला- विकास खंड बेहन्दर के बेहन्दर खुर्द निवासी सुधाकर सिंह ने शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से डीएम को शिकायत भेजकर बीडीओ बेहन्दर पर प्रधानमंत्री आवास योजना आवास आवंटन में अनियमितता करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि हसाना के पास 2 मकान हैं इसके बावजूद उन्हें आवास आवंटित किया गया है। मजीद, मूला, शकुंतला, खगेश्वर, आदि कई ऐसे लोग है जो अपात्र होने के बावजूद उन्हें आवास आवंटन किये गए है। लौंग श्री पप्पू, नंदा के पास भी पक्के मकान है इसके बावजूद उन्हें आवास दिए जा रहे है। शिकायत में यह भी कहा गया है गांव में एक ईंट भट्ठा है जिसके संचालक ग्राम समाज की जमीन से मिट्टी निकालकर ईंट पाथ रहे है। सुधाकर सिंह ने डीएम से कार्यवाही की मांग की है ।
Related Articles
आज भी कलंकित है, ‘उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान’, लखनऊ
June 18, 2018
0
भारतीय और जापानी प्रधानमन्त्री ने आतंकवाद की एक संयुक्त बयान में की निन्दा
September 15, 2017
0
राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं का अवैध कब्ज़ा बदस्तूर ज़ारी
October 10, 2020
0