पाली थाने में शाहाबाद के बीडीओ की तहरीर पर तकनीकी सहायक,ग्राम विकास अधिकारी व गुजीदेई गांव की महिला प्रधान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में मिट्टी खड़ंजा में बेईमानी करने का आरोप लगाया गया है। कार्यक्रम अधिकारी व खंड विकास अधिकारी शाहाबाद दीनदयाल ने लिखाई गयी रिपोर्ट में आरोप लगाए है कि इस क्षेत्र के तकनीकी सहायक राहुल मिश्र,ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश कुमार व गुजीदेइ की प्रधान साधना मिश्रा ने मिट्टी खड़ंजा में बेईमानी कर ली है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।