पहले ईट फिर लाठी-डंडो से पीटकर किया लहूलुहान

भरखनी-पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी ऋषिपाल(35) हरिराम गांव में ही दूसरों की खेतो में मेहनत मजदूरी करता है गुरूवार की सुबह वह अपने जानवरो के लिए घास लेने खेत जा रहा था तभी रस्ते में अपने घर के पास में खड़े गांव के ही रणवीर, महेश, जदुवीर पुत्रगण रामनरेश ने गन्दी गन्दी गलियां देने लगे जब पीड़ित ने गलियो का विरोध किया तीनों ने मिलकर ईट व् लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे पीड़ित वही पर गिर पड़ा तब गांव के कई लोग सुभाष प्रधान व् वीनू ने आकर पीड़ित को बचाया । घटना को अंजाम देकर तीनो फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को डाक्टरी परिक्षण के लिए भेज दिया।