शोभायात्रा के उपरांत मूर्ति स्थापना के साथ ही गणेश महोत्सव का हुआ शुभारंभ

पहले दिन सुंदरकांड पाठ व मैजिक शो का क्षेत्रवासियों ने उठाया आनंद

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई) – कस्बा कछौना में सोमवार को प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की धूमधाम से निकली शोभायात्रा के बाद शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात मूर्ति स्थापना के साथ ही नगर में सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति द्वारा आयोजित अष्टम भव्य गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया । शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं में गणपति के आगमन को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया ।

सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के तत्वाधान में सोमवार दोपहर भगवान श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा पुरानी बाजार गोल बिल्डिंग से दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई और नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड से होती हुई गणेश महोत्सव स्थल के पंडाल में पहुंचकर संपन्न हुई । जहां आचार्य के द्वारा भूमि पूजन के उपरांत विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की भव्य मूर्ति की पांडाल में स्थापना हुई । भगवान श्री गणेश की नगर में निकली भव्य स्थापना शोभा यात्रा में नगर के व्यापारियों, श्रद्धालुओं, युवकों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गणपति के आगमन को लेकर उत्साहित दिखे । बड़ी संख्या में मोटर साइकिलों पर पीत वर्ण के झंडे लगाए हुए शोभायात्रा में शामिल नवयुवकों के समूह ने गणपति बप्पा मोरया का उदघोष करते हुए वातावरण को गुंजायमान कर दिया । इस दौरान कई भक्त व श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ चल रहे डीजे की भक्तिमय धुनो पर थिरकते नजर आए । शोभायात्रा में पंकज शुक्ला, प्राशू गुप्ता, तुलसी गुप्ता, बराती गुप्ता, अरविंद चौरसिया, बबलू गुप्ता, क्रांतिवीर सिंह, अनूप सिंह, प्रदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, शिवम मिश्रा, संदीप, प्रवीण गुप्ता, अंशू गुप्ता, धीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी, नगरवासी व श्रद्धालु मौजूद रहे । शाम को भगवान श्री गणेश की महाआरती के उपरांत सुंदरकांड पाठ और उसके बाद प्रसिद्ध जादूगर सौरभ सरकार के मैजिक शो का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान खचाखच भरे महोत्सव प्रांगण में मौजूद नगरवासियों व दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने महाआरती, सुंदरकांड पाठ और मैजिक शो कार्यक्रम का आनंद उठाया ।

मंगलवार को जागरण में कलाकारों द्वारा संगीतमयी भजन कीर्तन की प्रस्तुतियों पर झूमेंगे भक्त

सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के संस्थापक नेताजी राव मराठा ने बताया कि शोभा यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना के साथ ही नगर में आयोजित पांच दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ हो चुका है । आयोजक समिति सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के सदस्यों ने इसे पॉलिथीन मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता अभियान के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । पांच दिनों तक चलने वाले महोत्सव में भगवान श्री गणेश की महाआरती शाम 7:30 बजे होनी निर्धारित की गई है । महाआरती के पश्चात प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा किसका क्षेत्रवासी आनंद उठाएंगे । इसी क्रम में आज मंगलवार को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन की संगीतमयी प्रस्तुतियों के साथ जागरण कार्यक्रम होगा ।