जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं ने किया पुलिस बीट प्रणाली का शुभारम्भ

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार थाना कोतवाली बदायूं में आज दिनांक 19-01-2020 को जिलाधिकारी बदायूं व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा पुलिस बीट प्रणाली का शुभारम्भ किया गया । दिनांक 16-01-2020 को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से चुने गए 100 थानों में बीट पुलिसिंग लागू की गई है, जिसमें जनपद बदायॅू से सदर कोतवाली को भी चिन्हित किया गया ।

कोतवाली को उच्चतम मानक के संसाधन मुहैया कराते हुए बीट पुलिसिंग को लागू किया जा रहा है । पुलिस सुधार की दिशा में इसे एक बड़ा प्रयोग माना जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि थाने पर उपलब्ध मैनपॉवर में से कम से कम 40 प्रतिशत कर्मचारियों को बीट ड्यूटी के लिए लगाया जाएगा । बीट पुलिस अधिकारी हफ्ते में एक दिन अपने बीट क्षेत्र का भ्रमण कर बीट बुक चैक करेंगे । बीट पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है तथा एक छोटा शस्त्र, सरकारी मोटरसाइकिल, डाटा प्लान के साथ सीयूजी फोन, वायरलेस सेट व बैटन के अलावा यथासंभव साधन उपलब्ध कराये गये हैं ।