योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा  : डॉ. महेन्द्र सिंह

 विगत 09 जून 2018 को ब्लाक कोथावां के गांव हत्याहरण में आयोजित रात्रि चौपाल के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 महेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा और गांव की गरीब जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए ही अधिकारियों की उपस्थित में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,पेंशन,छात्रवृत्ति, चिकित्सा एवं गरीबों के पट्टे की जमीनों पर अवैध कब्जे आदि जैसी गंभीर शिकायतों को जिला स्तरीय अधिकारी गम्भीरता से लेेते हुए इनका समय से निस्तारण सुनिश्चित करेगें। इस अवसर अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण शास्त्री, पू0 सांसद अशोक रावत, विधायक रामपाल वर्मा, ब्लाक प्रमुख, प्रधान सहित आदि लोगों ने उपस्थित ग्रामवासियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने जनपद में सरकार द्वारा दी गयी विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी मंत्री जी को दी। चौपाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 रावत, पीडी, बीडीओ, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहें।